मतदान को लेकर जागरुकता का सबब बना ये शादी का कार्ड, पढ़ने के बाद लोग कर रहे हैं तारीफ

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एमपी के दमोह में एक शादी का कार्ड चर्चा में है। यहां एक पुलिस वाले ने लोगों को अनोखे ढंग से मतदान के लिए प्रेरित किया है। पुलिस आरक्षक जिसका नाम मनीष है ने किसी स्लोगन, या पर्ची का उपयोग न करते हुए करते हुए इस अलग ढ़ंग से लोगो को वोट डालने की अपील की है। मनीष (पुलिसवाला) की बहन की शादी 23 अप्रैल को है और 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। पुलिस वाले ने अपनी बहन की शादी के कार्ड  में यह भी लिखवाया कि सभी लोग अपने मतदान का उपयोग अवश्य करें।  शादी के कार्ड के लिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

आरक्षक मनीष सेन ने बात करते हुए बताया कि  23 अप्रैल को बहन आरती की शादी है। इस वजह से वे अभी सागर में हैं और उनकी बहन की शादी भी सागर से ही होगी। उन्होंने कहा कि जो अपील मेरे परिवार ने मतदान के प्रति मतदाताओं से की है. उसे जरूर कारगर बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News