आलू व्यापारी ने इतने लाख में खरीदा BSNL का VIP'' नंबर कि आ जाएंगे 3 iPhone
punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्ली: VIP नंबर्स का हर कोई फैन होता है लेकिन यह आम आदमी के बजट से बाहर होता है जिस वजह से लोग अपना शौक पूरा नहीं कर पाते लेकिन इसी बीच एक शख्स ने कथित तौर पर बीएसएनएल एक 'वीआईपी' नंबर खरीद सभी को चकित कर दिया।
दरअसल, कोटा शहर के एक शख्स ने कथित तौर पर बीएसएनएल एक 'वीआईपी' नंबर खरीदा, जिसके आखिर में 6 लगातार जीरो नंबर है, नीलामी में शख्स ने नंबर को 2.4 लाख रुपए में खरीदा।
बीएसएनएल के ऑनलाइन पोर्टल पर वीआईपी मोबाइल नंबर बिक्री के लिए उपलब्ध था, जहां लोग ऐसे नंबरों के लिए नीलामी में बोली लगा सकते हैं, ऐसे में वीआईपी नंबर XXX7000000 को खरीदने के लिए कई लोगों ने बोली लगाई लेकिन राजस्थान के कोटा से एक आलू व्यापारी 2.4 लाख रुपए की बोली के साथ विजेता के रूप में सामने आया। यह वास्तव में वह कीमत है जिस पर कोई 3 Apple iPhone 13 (भारत में 128GB की कीमत 79,900 रुपये है) डिवाइस खरीद सकता है।
यह नंबर एक हफ्ते से नीलामी में था, बता दें कि इसकी शुरूआती बोली 20,000 रुपए थी और 2 लाख रुपए से अधिक हो गई थी। नीलामी के विजेता और बीएसएनएल मोबाइल नंबर के नए मालिक कोटा के तनुज दुदेजा हैं जो आलू के व्यापारी हैं।