BSF जवान के बचाव में आई मां, कहा- मेरे बेटे ने कुछ गलत नहीं किया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली : खराब खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर की मां ने कहा कि उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया है। तेज बहादुर की मां ने कहा कि जब भी वह घर आता था, कहता था मां खाना ऐसा बनता है कि अक्सर भूखा रहता हूं। परिजनों के मुताबिक तेजबहादुर अक्सर ऐसी शिकायतें घर पर करता रहता था।

तेज बहादुर यादव के पिता ने मामले पर कहा कि वह दिसंबर में आया था, कह रहा था कि वहां अब नहीं रह सकता, खाना नहीं मिल रहा है। जबकि तेजबहादुर की पत्नी कह चुकी है कि उन्हें अधिकारियों की कार्रवाई से कोई डर नहीं है।

तेज बहादुर यादव के वायरल वीडियो मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीएसएफ ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बीएसएफ अधिकारियों की टीम पुंछ के मंडी इलाके में तैनात 29 बटालियन बीएसएफ के जवान से मिलने पहुंची। वहीं तेज बहादुर का अभी भी कहना है कि सेना में हो रहे अन्याय के लिए लड़ता रहेगा। पूरा देश उसके साथ है, तेज बहादुर ने पीएम से भी मामले में दखल देने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News