बीएसएफ के महानिरीक्षक ने उप राज्यपाल से  की  मुलाकात, सुरक्षा हालात के बारे में दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 06:59 PM (IST)


जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक एन एस जमवाल ने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और उन्हे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारी ने उपराज्यपाल को पाकिस्तान से लगती सीमा पर खतरों के बारे में , चुनौतियों से निपटने के लिए बीएसएफ द्वारा उठाए जा रहे कदमों और सीमा सुरक्षा ग्रिड के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीमाई इलाकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों तथा सुचेतगढ़ और चामिलियाल को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि जमवाल ने लोगों के लाभ के लिए बीएसएफ की चौकियों और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के लिए सड़क संपर्क होने की भी बात कही। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सिन्हा को स्थानीय लोगों और बीएसएफ के जवानों से बातचीत के लिए सीमाई इलाकों की यात्रा करने का भी न्योता दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News