फर्जी मेल से टाटा अस्पताल में अफरा-तफरी, पुलिस ने दी राहत की जानकारी

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के प्रसिद्ध टाटा मेमोरियल अस्पताल को शुक्रवार सुबह उस समय चिंता का सामना करना पड़ा जब अस्पताल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम विस्फोट की धमकी भरा मेल मिला। मेल में लिखा गया था कि अस्पताल परिसर में बम रखा गया है और मरीजों की जान खतरे में है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। भोईवाड़ा पुलिस थाने के अधिकारियों ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। अस्पताल की इमारत और आस-पास के परिसर की पूरी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।


पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि यह ईमेल फर्जी था, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र इसे गंभीरता से लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है कि यह ईमेल कहां से और किसने भेजा। इस बीच, अस्पताल का कार्य सामान्य रूप से जारी रहा और किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण समय पर कार्रवाई संभव हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News