पुलिस ने बीएसएफ जवान से पकड़ी तीन करोड़ की हेरोइन

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 12:23 PM (IST)

जम्मू: नशे के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। नाके पर एक गाड़ी के चैकिग के दौरान पुंछ के मेडंर इलाके के रहने वाले बीएसएफ जवान से करीब तीन करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई है। जवान का नाम फजल हुसैन है। पुलिस ने जब पूछताश की तो पता चला कि यह बीएसएफ का जवान है जोकि सिलीगुड़ी के पास बीएसएफ की 98 बटालियन में तैनात है और मेंडर का रहने वाला है।


गौरतलब है कि यह कोई पहला वाक्य नहीं है जब सुरक्षा से जुड़े हुए लोगो का नशा तस्करी में हाथ पाया गया हो। इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस का भी एक जवान  पकड़ा गया था जो नशे का कारोबार का रहा था। पुलिस के अनुसार बुधवार को सुंदरबनी में जब आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी तब पुलिस ने जगह-जगह पर नाके लगा रखे थे ताकि आतंकी कहीं भाग न जाए। इसी दौरान पुँछ से आ रही एक गाड़ी को रोका तो उसमे रखी हीरोइन बरामद की गई हलाकि पुलिस लगातार बीएसएफ के जवान से और जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इनके कब्जे से 680 ग्राम हिरोईन चार हज़ार रुपया कैश और दो मोबाइल भी बरामद किये हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News