MP: खरगोन में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो बाहरी लोगों को पकड़ा, 24 पिस्तौल, दो मैगजीन जब्त

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 11:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने सोमवार को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पंजाब और हरियाणा के रहने वाले दो लोगों को पकड़कर उनके पास से 24 देसी पिस्तौल और दो मैगजीन जब्त की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शस्त्र और उसके साजो-सामान की कीमत पांच लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मराज मीणा ने संवाददाताओं से कहा कि पंजाब के बठिंडा के रहने वाले गुरमीत सिंह और हरियाणा के हिसार के रहने वाले विक्रम जाट को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोनों खरगोन जिले के सिगनूर गांव में अवैध हथियार खरीदने आए थे। मीणा ने बताया कि हालांकि, स्थानीय निवासी हथियार विक्रेता सिकलीगर रमेश सिंह मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने दोनों के सोशल मीडिया खाते का हवाला देते हुए बताया कि संदेह है कि संभवत: दोनों आरोपी अवैध हथियारों का धंधा करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीट मतदान होने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News