अफ्रीका में रूसी समकक्ष पेत्रुशेव से मिले NSA डोभाल, सुरक्षा तथा अर्थव्यवस्था मजबूती पर की चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 11:18 AM (IST)

जोहानिसबर्ग: अफ्रीका दौरे के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने मंगलवार को यहां अपने रूसी समकक्ष निकोले पेत्रुशेव से मुलाकात की और सुरक्षा तथा अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। डोभाल ने सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार ब्रिक्स के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक से इतर रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव पेत्रुशेव से मुलाकात की। रूस की सुरक्षा परिषद के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि डोभाल और पेत्रुशेव ने सुरक्षा, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में रूस-भारत सहयोग से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं।
दक्षिण अफ्रीका में अयोजित ब्रिक्स के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक से इतर डोभाल ने चीन के सर्वोच्च राजनयिक वांग यी को आईना दिखाते हुए कहा, भारत-चीन सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी आक्रामकता की वजह से चीन पर भारत का भरोसा खत्म हो चुका है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने आपसी रिश्तों को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व वैश्विक हित में सामान्य बनाने की जरूरत है।
डोभाल ने वांग यी से साफ कहा, सीमा पर चीन की हरकतों ने चीन के प्रति भारत के रणनीतिक विश्वास और रिश्ते के सार्वजनिक और राजनीतिक आधार को कमजोर कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यी से कहा, द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाने के यह जरूरी है कि सीमा की स्थिति का पूर्ण निराकरण हो, ताकि वहां शांति और स्थिरता कायम की जा सके। वांग यी की 10 दिन के भीतर भारत के उच्चपदस्थ अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक हैं।