पहलगाम हमले के बाद राजनाथ सिंह ने की अमेरिकी समकक्ष से सुरक्षा चर्चा
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर बढ़ते संघर्ष के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से बातचीत की है। दोनों के मध्य बातचीत एक ऐसे समय पर हुई, जब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव-
इससे एक दिन पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अपने अमेरिकी समकक्ष से बातचीत की थी। यह बातचीत उस आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में हुई जिसमें पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की जान गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली थी।
बता दें कि भारत-पाक ने LOC के सीज़फायर समझौते पर साइन किए थे। वहीं फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर शांति बहाल करने की प्रतिबद्धता जताते हुए 740 किलोमीटर लंबी सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का पुनः पालन करने पर सहमति व्यक्त की थी।
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सप्ताह की शुरुआत में एक अहम बैठक की अध्यक्षता की। यह हमला के बाद प्रधानमंत्री की दूसरी सुरक्षा समीक्षा बैठक थी, जिसमें मौजूदा हालात और भविष्य की रणनीति पर विचार किया गया। इस कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह सहित शीर्ष मंत्री शामिल हुए।
CCS के बाद CCPA की बैठक, विशेष सत्र पर विचार
CCS की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विपक्ष द्वारा की गई संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग पर चर्चा की गई, ताकि पहलगाम हमले जैसे आतंकी मामलों पर राजनीतिक और नीतिगत दृष्टिकोण से जवाब तय किया जा सके।