ब्राजील की एयरोस्पेस कंपनी एंब्रेयर की नजर भारत के भावी मध्यम परिवहन विमान सौदे पर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 12:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ब्राजील की एयरोस्पेस कंपनी एंब्रेयर की नजर अब भारत के मध्यम श्रेणी के परिवहन सौदे पर चिकी हैं। भारत के मध्यम श्रेणी के परिवहन विमानों की भारतीय वायु सेना की आवश्यकताओं को देखते हुए ब्राजील की एयरोस्पेस कंपनी एंब्रेयर ने सोमवार को कहा कि यदि उसे अनुबंध मिलता है तो वह भारत में अपने सी-390 मिलेनियम विमानों के लिए एक संयंत्र स्थापित करेगी। वायु सेना अपने एएन32 विमानों के पुराने बेड़े को बदलकर उसकी जगह 40 से 80 तक मध्यम परिवहन विमानों की खरीद पर विचार कर रही है।
एंब्रेयर डिफेंस एंड सिक्योरिटी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जोआओ बोस्को कोस्टा जूनियर ने कहा कि कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ बातचीत कर रही है और कुछ भारतीय निजी कंपनियां कार्यक्रम के लिए निविदा के लिहाज से संभावित साझेदारी के तरीके तलाश रही हैं। एंब्रेयर डिफेंस एंड सिक्योरिटी के सी-390 मिलेनियम, एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के ए-400 एम विमान और लॉकहीड मार्टिन के सी-130जे विमान इस होड़ में हैं।
कोस्टा जूनियर ने कुछ पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हमारा सी-390 मिलेनियम विमान भारत की जरूरत के हिसाब से बिल्कुल सही विमान है।'' उन्होंने कहा कि एंब्रेयर केवल विमान बेचने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही, बल्कि भारत में एक ‘असेंबली लाइन' स्थापित करने और एक एमआरओ (रखरखाव मरम्मत और सुधार) संयंत्र स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।