लखनऊ के 4 मेट्रो स्टेशन में बम की धमकी, झूठी निकली सूचना
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 08:48 AM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी लखनऊ के तीन प्रमुख स्थानों – हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टेशन पर दी गई थी। सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDS) पूरी तरह से अलर्ट हो गए और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को डायल 112 के माध्यम से बम होने की सूचना दी गई थी। कॉलर ने बताया था कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टेशन पर बम रखा गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDS) की टीम ने डॉग स्क्वाड के साथ इन तीनों स्थानों की गहनता से चेकिंग की।
आलमबाग बस स्टेशन: आलमबाग थाने की पुलिस और BDS की टीम ने बस स्टेशन और उसके आसपास की पूरी जांच की लेकिन यहां कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। चेकिंग के बाद इस जगह पर बम होने की सूचना झूठी और भ्रामक साबित हुई।
हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन: यहां भी बम होने की सूचना मिली थी। मेट्रो स्टेशन को तुरंत खाली करवा दिया गया और बम निरोधक दस्ता ने पूरी मेट्रो स्टेशन की छानबीन की। इस दौरान भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई और यह सूचना भी फर्जी निकली।
वहीं पुलिस ने बताया कि बम की सूचना देने वाला कॉलर अज्ञात है और पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल नंबर से बम की सूचना दी गई थी वह स्विच ऑफ हो रहा है। पुलिस अब इस नंबर की जांच कर रही है और झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीसीपी मनीषा सिंह ने इस मामले में बताया कि बम की सूचना झूठी पाई गई है। उन्होंने कहा कि फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ उसके मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और उसकी तलाश की जा रही है।
वहीं इस घटना के बाद लखनऊ में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और किसी भी तरह की सुरक्षा चूक को रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं।