बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में कई पार्टियों में हुई थीं शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 08:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में ओमिक्रान के खतरे के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। करीना कपूर खान ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। करीना ने कहा कि वह ‘जल्द ही स्वस्थ होने’ की उम्मीद कर रही है। करीना ने एक बयान में कहा कि मैं कोविड की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने सभी डॉक्टरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को तुरंत अलग-थलग कर लिया। मुझसे संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं जांच कराने की अपील करती हूं।”

 

अभिनेत्री ने कहा कि उनका परिवार और स्टॉफ सभी ने टीके की दोनों खुराक ली हुई हैं और “फिलहाल उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।” करीना ने साथ ही कहा, “शुक्र है कि, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और जल्द सामान्य होने की उम्मीद कर रही हूं।” इसके बाद सोमवार शाम के समय, अमृता अरोड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर खुद के संक्रमित होने के संबंध में बयान जारी किया। अमृता ने कहा कि मैं कोविड की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं।

 

वहीं बीएमसी ने कहा कि इसकी पुष्टि हुई कि करीना और अमृता दोनों संक्रमित हैं और दोनों अपने-अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कहा कि जो लोग दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए थे, उनका पता लगा लिया गया है और उनकी जांच कराई गई है। उनकी जांच के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि महानगरपालिका उन खबरों की भी जांच करेगी कि क्या दोनों अभिनेत्रियों ने कुछ पार्टियों में शामिल होने के दौरान covid-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News