एंटरटेनमेंट जगत में शोक की लहर, फेमस एक्ट्रेस के एक्स पति का हुआ निधन, छाया मातम

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की मशहूर अंगूरी भाभी, यानि अभिनेत्री शुभांगी अत्रे की जिंदगी में हाल ही में जो कुछ हुआ, उसने उनके चाहने वालों को भी झकझोर कर रख दिया है। फरवरी में अपने पति से तलाक लेने वाली शुभांगी को अब पूर्व पति पीयूष पूरे के निधन की खबर ने पूरी तरह से भावुक कर दिया है। 22 साल की शादी के बाद अलग होना आसान नहीं था और अब यह दुखद खबर उनके लिए किसी तूफान से कम नहीं रही।

यह भी पढ़ें: Rain Alert: 23, 24, 25 व 26 अप्रैल को इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, गिरेगी बिजली, IMD अलर्ट 

लंबे समय से बीमार थे शुभांगी के एक्स पति

शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे लंबे समय से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे। बीमारी की गंभीरता इतनी बढ़ चुकी थी कि 19 अप्रैल 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली। पीयूष पेशे से डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे और उनका करियर भी अच्छा चल रहा था।

22 साल साथ रहने के बाद टूटा रिश्ता

शुभांगी और पीयूष की शादी को 22 साल पूरे हो चुके थे। लेकिन कई सालों तक रिश्ते को बचाने की कोशिशों के बाद आखिरकार दोनों ने आपसी सहमति से फरवरी में तलाक लेने का फैसला लिया। तलाक के बाद दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन जैसे ही शुभांगी को पीयूष के निधन की खबर मिली, वो काफी टूट गईं।
 

यह भी पढ़ें: धरती का आखिरी दिन तय! NASA के वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की तारीख, सिर्फ इतने साल और बचे हैं


शुभांगी की पहली प्रतिक्रिया आई बेहद भावुक

जब मीडिया ने शुभांगी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने बहुत ही भावुक शब्दों में बस इतना कहा कि, "यह समय मेरे लिए बहुत ही संवेदनशील है, कृपया मुझे थोड़ा वक्त दीजिए।" एक करीबी सूत्र के मुताबिक शुभांगी पूरी तरह टूट चुकी हैं, लेकिन फिर भी वो शूटिंग पर वापस लौट आई हैं। अपने काम के प्रति समर्पण की वजह से वो खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं।

बेटी की परवरिश में जुटी हैं शुभांगी

शुभांगी और पीयूष की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। शुभांगी कई बार इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि उनके जीवन की सबसे बड़ी प्राथमिकता बेटी की खुशहाल परवरिश है। उन्होंने हमेशा उसे एक सकारात्मक और स्थिर माहौल देने की कोशिश की है।

तलाक के बाद मिला था ‘बोझ उतरने’ जैसा सुकून

कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में शुभांगी ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब महसूस हुआ कि अब चीजें नहीं सुधरेंगी तो अलग होना ही बेहतर है। "तलाक के बाद ऐसा लगा जैसे किसी ने कंधों से बहुत बड़ा बोझ हटा दिया हो," उन्होंने कहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News