ये है भारत का सबसे रईस यूट्यूबर, नेटवर्थ में देता है बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 01:25 AM (IST)

नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया के दौर में यूट्यूब न केवल मनोरंजन का मंच बनकर उभरा है, बल्कि अब यह लोगों के लिए रोजगार और पहचान का भी बड़ा जरिया बन गया है। आज के समय में पढ़े-लिखे युवा ही नहीं, ग्रामीण इलाकों के लोग, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, यहां तक कि बड़े-बड़े सेलेब्रिटी भी यूट्यूब के ज़रिए अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है? वह न भुवन बाम हैं, न कैरी मिनाटी – बल्कि एक टेक एक्सपर्ट हैं, जिन्हें दुनिया ‘टेक्निकल गुरुजी’ के नाम से जानती है। 

गौरव चौधरी: भारत के सबसे रईस यूट्यूबर 
गौरव चौधरी, जो 'टेक्निकल गुरुजी' नाम से मशहूर हैं, भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं। दुबई में रहने वाले गौरव पेशे से एक नैनो टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हैं, जिन्होंने साल 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। इस चैनल पर वे मोबाइल, गैजेट्स, कंप्यूटर, और टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियाँ आसान हिंदी भाषा में साझा करते हैं।

उनके चैनल Technical Guruji के आज की तारीख में 23.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, और उनके हर वीडियो को मिलियंस में व्यूज मिलते हैं। यही नहीं, गौरव का एक दूसरा चैनल भी है – जिसमें वे अपनी पर्सनल लाइफ और व्लॉग्स शेयर करते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव की नेटवर्थ ₹356 करोड़ से अधिक है 
कई मीडिया रिपोर्ट्स और बिजनेस वेबसाइट्स के अनुसार, गौरव चौधरी की कुल संपत्ति ₹356 करोड़ से अधिक बताई जाती है। यह नेटवर्थ उन्हें भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर बनाती है। गौरव की कमाई का बड़ा हिस्सा यूट्यूब ऐड रेवेन्यू, ब्रांड डील्स, टेक्निकल प्रोजेक्ट्स और अन्य डिजिटल इन्वेस्टमेंट्स से आता है।

बॉलीवुड सितारों से भी आगे हैं टेक्निकल गुरुजी

गौरव ने केवल यूट्यूब की दुनिया में भुवन बाम, कैरी मिनाटी, अमित भडाना जैसे बड़े नामों को पीछे नहीं छोड़ा, बल्कि उनकी नेटवर्थ अब कुछ बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा है। उदाहरण के तौर पर:

  • शाहिद कपूर की अनुमानित नेटवर्थ: ₹300 करोड़

  • रणवीर सिंह की अनुमानित नेटवर्थ: ₹245 करोड़

  • जबकि गौरव चौधरी की नेटवर्थ: ₹356 करोड़

भारत के टॉप 5 सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट:

रैंक नाम अनुमानित नेटवर्थ
1 गौरव चौधरी (Technical Guruji) ₹356 करोड़
2 भुवन बाम (BB Ki Vines) ₹122 करोड़
3 अमित भडाना ₹80 करोड़
4 अजेय नागर (Carry Minati) ₹50 करोड़
5 निशा मधुलिका ₹43 करोड़

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News