टोयोटा ने फिर से शुरु की इनोवा हाईक्रॉस ZX (O) की बुकिंग, कंपनी ने बढ़ाई कीमतें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Toyota ने एक बार फिर से इनोवा हाईक्रॉस ZX (O) की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने बीते साल सप्लाई संबंधी मुद्दों के कारण दोनों वेरिएंट्स की बुकिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड की कीमतों में भी 1 अप्रैल, 2024 से बढ़ोतरी की गई है।

PunjabKesari
डीलरों के अनुसार इनोवा हाईक्रॉस ZX (O) वैरिएंट का प्रोडक्शन बंद नहीं किया गया है। इसे सीमित संख्या में डिस्पैच किया जा रहा है। कुछ ग्राहकों को उनकी बुक की गई गाड़ी देरी से मिलेगी।

टोयोटा ने कुछ वेरिएंट में 1% की कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत अब रेंज-टॉपिंग ZX (O) वेरिएंट के लिए 25.97 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये में उपलब्ध है। इनोवा हाईक्रॉस की कीमत में बढ़ोतरी वैरिएंट के आधार पर 15,000-30,000 रुपये तक है।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News