BMW लेकर आई सबसे सुरक्षित कार, नहीं होगा गोला-बारूद का असर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 11:40 AM (IST)

ऑटो डेस्क. BMW ने भारत में सबसे सुरक्षित कार पेश कर दी है। इस गाड़ी का नाम BMW 7 Series Protection है। यह कार काफी भारी है। इसके सभी डोर का वजन 400 किलोग्राम है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने हुड के नीचे 4.4-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन दिया है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

यह गाड़ी 530 एचपी की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह गाड़ी केवल 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। BMW 7 Series Protection पूरी तरह से बुलेट प्रूफ कार है और मामूली गोला-बारूद इस कार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

PunjabKesari


खासियत


BMW 7 Series Protection को बख्तरबंद बॉडी के साथ ड्रोन से हमलों को रोकने के लिए रूफ को रि-इनफोर्स बोल्टिंग के साथ मजबूती दी गई है। इसकी विंडो पर लगाए गए शीशे भी पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है। इसके 20 इंच के टायर भी पूरी तरह से हवा निकलने पर 80 किमी प्रति घंटे की गति से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इसके अलावा कार को सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक दिया गया है।
 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News