मैं सुरक्षित हूं: कनाडा में घर के बाहर गोलीबारी के बाद गायक एपी ढिल्लों की पोस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 09:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  गायक AP ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग के बाद सिंगर ने साझा किया है कि सोमवार, 2 सितंबर को उनके कनाडा स्थित घर के बाहर गोलीबारी के बाद वह सुरक्षित हैं।

PunjabKesari

बता दें कि पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर रविवार रात अज्ञात लोगों ने फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। ढिल्लों का घर वैंकूवर के विक्टोरिया आईलैंड में स्थित है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं। इस हमले के पीछे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया है।

इस बीच, लॉरेंस बिश्नोई गुट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि बीते महीने ही एपी ढिल्लों ने सलमान खान और संजय दत्त के साथ गाना ''ओल्ड मनी'' रिलीज़ किया था।

कनाडा में हुई इस फायरिंग के बाद एक और फायरिंग की घटना की खबर सामने आई है। इस दूसरी घटना की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है कि एक सितंबर की रात कनाडा के विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज, टोरंटो में फायरिंग की गई। विक्टोरिया आईलैंड में एपी ढिल्लों का घर है। पोस्ट में ढिल्लों के सलमान खान से संबंध का भी जिक्र किया गया है, जिसमें गैंग ने धमकी दी है कि वे अंडरवर्ल्ड की जिंदगी को कॉपी कर रहे हैं, जबकि असल में वही जिंदगी वे जी रहे हैं। फिलहाल, एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News