कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच BMC का ट्वीट, आइए इस संडे वायरस को करते हैं डाउन

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में  93,249 नए केस सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने ट्वीट किया आओ मिलकर रविवार को कोरोना को डाउन करें। दरअसल केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए रविवार को भी सभी वैक्सीनेशन सेंटर खुले रखने के निर्देश दिए थे जिसके तहत आज देशभर में वैक्सीनेशन सेंटर खुल हैं। सरकार का कहना है कि कई लोग काम के चलते कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं ऐसे में रविवार को भी लोग टीका लगवा सकते हैं।

PunjabKesari

इसी बीच BMC ने ट्वीट किया कि इस रविवार, वायरस को नीचे लाते हैं. शहर के वैक्सीनेशन प्रोग्राम को तेजी देने के लिए, आज शहर के सभी वैक्सीनेशन सेंटर चालू रहेंगे, अगर आप 45 या उससे ऊपर के हैं तो आधार या पैन या कोई भी फोटो आईडी के साथ वैक्सीनेशन सेंटर जाएं और वैक्सीन लगवाएं। वहीं बीएमसी ने कहा कि कोरोना केस की संख्या तीन गुना बढ़ गई है लेकिन इस संकट से निपटना तभी संभव है, जब पहले की तरह मुंबईकर का सहयोग मिले। मुंबईकरों को इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए आज से सेल्फ-डिसीप्लीन बनाए रखने की जरूरत है।

 

मास्क पहने रखें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और बार-बार अपने हाथ धोते रहें। ज्यादा जरूरी नहीं हो तो घर पर ही रहें। अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें, आप बाहर किस-किस से मिल रहे हैं, इसका रिकॉर्ड मैंटेन करते चलें, इसके अलावा अगर आप घर में परिवार के साथ बैठकर खाना खा रहे हैं, तो आमने-सामने बैठने की बजाए अगल-बगल बैठें। बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में सबसे ऊपर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11349 बढ़कर 4,02,552 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 37821 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,95,315 पहुंच गई है जबकि 277 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,656 हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News