सोनिया के निर्देश पर कांग्रेस कर रही है सीएए का विरोध: सुब्रमण्यम स्वामी

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को कहा कि विभाजन के बाद भी पाकिस्तान से भारत आने वाले हिन्दू और सिखों को नागरिकता प्रदान किए जाने की बात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कही थी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इच्छा के कारण उनकी पार्टी नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) का विरोध कर रही है। 

PunjabKesari


स्वामी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि पाकिस्तान से आये हिन्दू और सिखों को भारत में नागरिकता दी जानी चाहिए लेकिन अब गांधी की इच्छा और उनके निर्देश पर कांग्रेस सीएए का विरोध कर रही है।उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए सीएए का उल्लेख किया। गौरतलब है कि श्री कोविंद ने आज जब अपने अभिभाषण में सीएए का उल्लेख किया तो सत्ता पक्ष ने काफी देर तक मेज थपथपाकर इसका स्वागत किया तब विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा किया जिससे कुछ देर तक अभिभाषण में व्यवधान उत्पन्न हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News