BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा 5-6 जनवरी को करेंगे कर्नाटक का दौरा, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 12:12 AM (IST)

बेंगलुरुः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पांच और छह जनवरी को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह तुमकुरु, चित्रदुर्ग और दावणगेरे जिलों का दौरा करेंगे, इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में भाग लेंगे। वह कुछ प्रमुख मठों का भी दौरा करेंगे, जिसमें एक प्रमुख वीरशैव - सिद्धगंगा मठ भी शामिल है। 

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल कुमार सुराणा ने एक बयान में कहा, ‘‘पांच जनवरी की दोपहर को नड्डा तुमकुरु में तुमकुरु और मधुगिरी विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा के ‘‘शक्ति केंद्र'' प्रमुखों की बैठक में भाग लेंगे और उसके बाद वह सिद्धगंगा मठ का दौरा करेंगे। 

उसी शाम वह चित्रदुर्ग में वीरा मदकरी नायक, ओनाके ओबाव्वा, बी आर आंबेडकर की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे और पार्टी के अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। वह सिरिगेरे तरलाबालु मठ का भी दौरा करेंगे। 

पांच जनवरी की शाम को नड्डा दावणगेरे संभाग के भाजपा सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों (एमएलसी) और जिलाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। छह जनवरी को वह हरिहर में पंचमसाली मठ, कनक और वाल्मीकि गुरु पीठ मठ भी जाएंगे। बाद में वह दावणगेरे में बूथ स्तरीय पार्टी की बैठक में भाग लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News