महाराष्ट्र: अंधेरी पूर्व विस सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने मुरजी पटेल को बनाया प्रत्याशी
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मुरजी पटेल ने शुक्रवार को नामांकन पत्र भरा। वह भाजपा और शिवसेना के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले धड़े के संयुक्त प्रत्याशी हैं। पटेल ने इसी विधानसभा सीट से 2019 में चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें शिवसेना के रमेश लटके से हार का सामना करना पड़ा। इस साल लटके के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है।
पटेल ने यहां नामांकन पत्र भरने से पहले कहा, ‘‘मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और जो पार्टी कहती है वह करता हूं।'' उनके साथ भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार, विधायक नितेश राणे तथा मंत्री एवं शिवसेना के शिंदे धड़े के प्रवक्ता दीपक केसरकर भी मौजूद रहे।
केसरकर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भाजपा और मुख्यमंत्री शिंदे की अगुवाई वाली ‘बालासाहेबंची शिवसेना' विधानसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त प्रत्याशी खड़ा करेगी। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट से ऋतुजा लटके नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके पति तथा निवर्तमान विधायक रमेश लटके के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।