भाजपा नीत राजग ने 270 सीट जीत ली हैं, अगले चरणों में 400 सीट पार कर जाएगा : शाह

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 12:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के लिए वोट मांगते हुए कांग्रेस और ‘आप' पर हमला बोला तथा मतदाताओं से 25 मई के चुनाव में "इतनी जोर से" कमल का बटन दबाने का आग्रह किया कि "केजरीवाल को याद आ जाए कि उन्हें वापस तिहाड़ जेल जाना है।" उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले में एक जून तक की अंतरिम जमानत दे रखी है।

शाह ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने लगभग 270 सीट जीत ली हैं और चुनाव के अगले चरणों में यह 400 का आंकड़ा पार कर जाएगा। उन्होंने भ्रष्टाचार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर कांग्रेस और ‘आप' दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने लोगों से पूछा, "पीओके हमारा है या नहीं?" उन्होंने जोर देकर कहा, ''राहुल बाबा (राहुल गांधी) सुनो, पीओके हम वापस ले लेंगे।'' शाह ने मतदाताओं से 25 मई के चुनाव में "इतनी जोर से" कमल का बटन दबाने का आग्रह किया कि "केजरीवाल को याद आ जाए कि उन्हें वापस तिहाड़ जेल जाना है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News