अखंड भारत...नया भारत, बीजेपी नेता ने करेंसी नोटों पर लगाई पीएम मोदी और वीर सावरकर की तस्वीर
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की फोटो लगाने की अरविंद केजरीवाल की मांग के बाद अब राजनीतिक माहौल काफी गर्माया हुआ है। अब इस विवाद में बीजेपी नेता राम कदम भी कूद गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर 500 रूपए के नोट शेयर किए हैं जिन पर छत्रपति शिवाजी महाराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई है। इन फोटोज को फोटोशॉप के ज़रिये बनाया गया है।
अखंड भारत.. नया भारत.. महान भारत..
— Ram Kadam (@ramkadam) October 27, 2022
जय श्रीराम .. जय मातादी ! pic.twitter.com/OPrNRu2psl
बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट कर लिखा, "अखंड भारत... नया भारत... महान भारत... जय श्रीराम... जय माता दी...!" इसके साथ ही उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की जोकि फोटोशॉप के जरिए बनाई गई है। राम कदम द्धारा शेयर की गई 500 रुपए के नोट पर राष्ट्रपित महात्मा गांधी के स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज, संविधान रचियता जाने वाले बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर, स्वतंत्रता सेनानी विनायक सावरकर तथा PM नरेंद्र मोदी की तस्वीरें बनी हुई हैं।
बता दें कि, बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांगी की थीकि भारतीय करेंसी पर भगवान गणेश तथा देवी लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग की थी। बीजेपी ने केजरीवाल की मांग को 'यू-टर्न की राजनीति' का विस्तार करार दिया था, और पाखंड बताया था। बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राम मंदिर का विरोध करते थे, वे नया मुखौटा ले आए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप की हिंदू विरोधी मानसिकता की ओर से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह मांग की है।