भाजपा की ‘साइबर सेना’ संभालेगी 2019 का रण

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव रण में भारतीय जनता पार्टी की ‘साइबर सेना’ की अत्यंत मुख्य भूमिका होगी। साइबर सेना यानी सोशल मीडिया पर काम करने वाली टीम। इस टीम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वीरवार को कामयाबी का मंत्र भी दिया। दिल्ली प्रवास दौरान शाह ने सोशल मीडिया की टीम, आई.टी. सैल के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं से लंबी बातचीत की। भाजपा की साइबर सेना विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब देने के लिए विशेष रूप से काम कर रही है। इसके लिए बाकायदा डाटा बैंक भी तैयार किया जा रहा है, ताकि आरोपों का जवाब तथ्य और आंकड़ों के साथ दिया जा सके। साथ ही उपलब्धियों को बताने के लिए भी डाटा बैंक का उपयोग किया जाएगा।
PunjabKesari
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया का बहुत महत्व है। इसी कारण उन्होंने दिल्ली की टीम को सबसे अधिक जिम्मेदारी दी है। साइबर टीम से जुड़े लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर काम करने के लिए बड़ी टीम तैयार की जा रही है। इस टीम के एक व्यक्ति पर 300 कार्यकत्र्ताओं को सोशल मीडिया में जोडऩे की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News