महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव: BJP और राकांपा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा, 17 अप्रैल को चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 05:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समाधान औटाडे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के भागीरथ भाल्के ने पंढारपुर-मंगलवेधा विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भरा। राकांपा प्रत्याशी भगीरथ भाल्के दिवंगत विधायक भरत भाल्के के बेटे हैं।

इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी अच्छे अंतर से यह सीट जीतेगी। हालांकि प्रदेश राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि मतदाता भाल्के के पक्ष में खड़े होंगे और वह जीत दर्ज करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News

Recommended News