BJP ने सोनिया गांधी को बनाया उम्मीदवार, इस सीट से लडेंगी चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की हो रही है, वह किसी पार्टी का घोषणापत्र नहीं, बल्कि एक उम्मीदवारी है- और वह भी सोनिया गांधी नाम की उम्मीदवार की। जी हां, भारतीय जनता पार्टी ने मुन्नार क्षेत्र से सोनिया गांधी नाम की महिला को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद पूरे इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले इन चुनावों के नतीजे 13 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले यह दिलचस्प नाम पूरे राज्य की राजनीति का फोकस बन चुका है।

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी सोनिया गांधी?

बीजेपी की उम्मीदवार सोनिया गांधी का कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन उनके नाम की कहानी बेहद दिलचस्प है। वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय दुरे राज की बेटी हैं। दुरे राज तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से काफी प्रभावित थे, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी ‘सोनिया गांधी’ रखा था।

सोनिया गांधी की शादी स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष से हुई, जो इस समय पंचायत जनरल सेक्रेटरी हैं। सुभाष पहले भी मूलाक्कड़ क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार रह चुके हैं। पति की ही राह पर चलते हुए अब सोनिया गांधी भी बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस की नई परेशानियां

बीजेपी उम्मीदवार ‘सोनिया गांधी’ के मैदान में उतरते ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी मंजुला रमेश को इस बात की चिंता सताने लगी है कि मतदाता नामों को लेकर भ्रमित न हो जाएं। स्थानीय स्तर पर सोनिया गांधी नाम की वजह से बीजेपी उम्मीदवार आसानी से लोगों तक पहुंच बना रही हैं, जिससे कांग्रेस खेमे में बेचैनी बढ़ गई है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी उलझन

यह मामला चुनावों में नामों की समानता से पैदा होने वाले भ्रम की एक और मिसाल है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भी ऐसा ही देखने को मिला था, जब तसगांव सहित चार जिलों में महायुति उम्मीदवारों के नाम से मिलते-जुलते 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। उदाहरण के लिए, सांगली के तसगांव में NCP (SCP) प्रत्याशी रोहित रावसाहेब पाटिल अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे, मगर उसी सीट पर उनके जैसे नाम वाले तीन और रोहित पाटिल खड़े हो गए।

ये सोनिया गांधी… वो सोनिया गांधी नहीं

भाजपा ने भले ही सोनिया गांधी नाम की महिला को टिकट दिया हो, लेकिन ये वही सोनिया गांधी नहीं हैं जो कांग्रेस की शीर्ष नेता और लंबे समय तक रायबरेली की सांसद रहीं। हालांकि दिलचस्प तथ्य यह है कि बीजेपी उम्मीदवार सोनिया गांधी के पिता कांग्रेस में रहे और उन्होंने अपनी बेटी का यह नाम कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी से प्रेरित होकर रखा था। यदि चाहें तो मैं इस स्टोरी को और भी ज्यादा न्यूज़-स्टाइल, वेब स्टोरी, शॉर्ट न्यूज कार्ड या यूट्यूब स्क्रिप्ट फॉर्मैट में भी तैयार कर सकता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News