कुछ ऐसे नेता भी हैं जिन्हें देश की जनता सुनना पसंद नहीं करती: अमित शाह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी राष्ट्रीय अमित शाह ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में राहुल गांधी के भाषण पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसे भी नेता हैं, जिन्हें अपनी बात बोलने के लिए विदेश जाना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की जनता उन्हें सुनना पसंद नहीं करती है।

शाह ने कोलकाता में यह बात कहीं। हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया लेकिन यह जरूर कहा कि एक ऐसे नेता भी हैं, जो अमेरिका में जाकर लेक्चर दे रहे हैं। इतना ही नहीं अमित शाह ने यूपीए कार्यकाल पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता ने यूपीए के स्‍थान पर एनडीए पर भरोसा जताया है और मैं इसके लिए देशवासियों का आभारी हूं।  

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया में दिए भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी पर भी निशाना साधा था। साथ ही राहुल ने भाषण में राजनीतिक राजवंश के संदर्भ में कहा कि भारत राजवंश पर चलता है। साथ राहुल ने कहा कि देश का माहौल खराब हो रहा है। पत्रकारों पर हिंसा हो रही है और मुसलमानों को बीफ के लिए सताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News