'कांग्रेस झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही', अमित शाह बोले- न आरक्षण समाप्त करेंगे न करने देंगे

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 06:43 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों, आदिवासियों व पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का समर्थन करती है। उन्होंने कहा,‘‘हम न आरक्षण समाप्त करेंगे न, न किसी को समाप्त करने देंगे।'' इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस बारे में झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है। अलवर जिले के हरसोली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने यह दावा किया। इस सभा का आयोजन अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में किया गया था।
PunjabKesari
'न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को करने देंगे'
अमित शाह ने कहा,‘‘मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं... कांग्रेस गलतफहमी फैला रही है विशेषकर दलित व आदिवासी भाइयों में कि भाजपा आरक्षण समाप्त करने वाली है। मेरी बात ध्यान से सुनो। आरक्षण चाहे दलितों को, आदिवासियों का हो या पिछड़ा वर्ग का... भाजपा इसका समर्थन करती है। हम न आरक्षण समाप्त करेंगे, न किसी को समाप्त करने देंगे।'' शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करती है। उन्होंने कहा,‘‘ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी स्वयं आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं।''
PunjabKesari
'कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी'
अमित शाह ने कांग्रेस को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) विरोधी पार्टी बताते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है। पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस पार्टी ने सालों तक अन्याय किया। काका कालेलकर रिपोर्ट को दबाकर रखा। मंडल कमीशन को दबाकर रखा। मोदी जी ने आकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया। केंद्र के सारे दाखिलों में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया है।''
PunjabKesari
'केंद्र में 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री'
उन्होंने कहा,‘‘ मैं आपको बताता हूं ... हमारे देश को, समग्र दुनिया में हमारा नाम रोशन करने वाले स्वयं मोदी जी, खुद ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री आज मोदी जी की कैबिनेट में हैं।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे गौरव केंद्रों की रक्षा नहीं कर सकती। लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा,‘‘दस साल में प्रधानमंत्री मोदी ने असंभव दिखते हुए कई सारे काम किए हैं। दस साल का मोदी जी के पास रिकॉर्ड है और 25 साल की मोदी जी के पास प्लानिंग है इसलिए मोदी जी को चुनना है।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News