महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की दस्तक!, 100 मुर्गियां मिलीं मृत...अगले कुछ दिनों में मारे जाएंगे 25 हजार से ज्यादा पक्षी

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हाल में शाहपुर के एक कुक्कुट पालन केन्द्र (पोल्ट्री फार्म) में लगभग 100 मुर्गियों  की मौत के बाद बर्ड फ्लू के मामलों का पता चला है। ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने कहा कि हाल में शाहपुर तहसील के वेह्रोली गांव के पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत हो गई। उनके नमूने परीक्षण के लिए पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में भेजे गए और परिणामों में पुष्टि हुई कि उनकी मौत H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी।''

 

उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रभावित फार्म के एक किलोमीटर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों में पाले जा रहे लगभग 25,000 पक्षियों को अगले कुछ दिनों में मार दिया जाएगा। डांगडे ने कहा कि जिले का पशुपालन विभाग अन्य पक्षियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्रालय को यहां बर्ड फ्लू के मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News