Swimming Pool से मस्ती कर लौट रहा पूरा परिवार खत्म, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मृतक में 4 मासूम बच्चे शामिल
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बुधवार रात हापुड़ जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को मातम में डुबो दिया। स्विमिंग पूल से लौटते वक्त एक ही बाइक पर सवार परिवार के पांच लोगों की जान उस समय चली गई जब एक तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मरने वालों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला मजीदपुरा निवासी दानिश, अपने परिवार के चार बच्चों के साथ एक ही बाइक पर स्विमिंग पूल से नहाकर घर लौट रहे थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी अलग-अलग वाहनों पर थे। लेकिन रास्ते में, हाईवे पर एक बेकाबू कैंटर ने उनकी बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी लोग बाइक से गिर पड़े और फिर उसी कैंटर ने उन्हें कुचल डाला।
मासूमों की मौत ने सबको झकझोरा
इस दिल दहला देने वाले हादसे में जिन बच्चों की जान गई, उनके नाम इस प्रकार हैं:
समायरा (10 वर्ष)
मायरा (11 वर्ष)
समर (8 वर्ष) – सरताज का बेटा
माहिम (9 वर्ष) – वकील का बेटा
बाइक चला रहे दानिश की भी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मची अफरातफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और अफरातफरी का माहौल बन गया। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मृतकों की खबर सुनते ही भारी भीड़ जमा हो गई और हर ओर गम और आंसुओं का माहौल बन गया।
पुलिस ने क्या कहा?
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि दानिश बच्चों के साथ बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पूरे मामले की जांच जारी है।