Meerut Saurabh Murder Case में बड़ा खुलासा- खून से सना बिस्तर, कमरे में तंत्र-मंत्र के निशान, मिक्सर में हड्डियां क्रश करने की कोशिश
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ में सौरभ राजपूत की निर्मम हत्याकांड में कुछ बड़े खुलासे हुए हैं। इस घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, जिस कमरे में सौरभ का मर्डर हुआ, वहां से खून से सना बिस्तर, बिखरा हुआ सामान और वह बाथरूम दिख रहा है जहां सौरभ के शरीर के टुकड़े किए गए थे। कमरे में मुस्कान का पर्स और कुछ कागजात भी मिले हैं।
मिक्सर से हड्डियां क्रश करने की कोशिश-
मिकसर के मिलने से ऐसी आशंका जताई जा रही है मुस्कान का प्लान सौरभ की हड्डियों को क्रश करने का था। उसने हत्या के बाद सौरभ के शरीर के 15 से अधिक टुकड़े कर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया।
साहिल के कमरे में तंत्र-मंत्र के निशान-
साहिल के कमरे की तस्वीरों से पता चला है कि वहां शैतान और भगवान शिव की तस्वीरें थीं, जिससे यह तंत्र-मंत्र का अड्डा लग रहा था। पुलिस के अनुसार, सौरभ का कटा हुआ सिर और हाथ साहिल अपने कमरे में ले गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत का खुलासा-
सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसकी हत्या निर्मम तरीके से की गई थी। गर्दन को धड़ से अलग कर दिया गया था और शरीर पर कई गहरे घाव थे। मौत का कारण चाकू के वार, अत्यधिक रक्तस्राव और सदमा बताया गया है।
हत्या के बाद कसोल में छुट्टियां-
पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने 3-4 मार्च को सौरभ की हत्या करने के बाद, 10 मार्च को कसोल में छुट्टियां मनाईं और 17 मार्च को मेरठ लौट आए।
परिवार की मांग-
मुस्कान के माता-पिता ने उससे नाता तोड़ दिया है और उसके लिए फांसी की मांग कर रहे हैं।