Unnao rape case में SC के आदेश के बाद सामने आया पीड़िता के वकील का बयान,कहा- ‘मैं कोर्ट को धन्यवाद...’

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 03:57 PM (IST)

Unnao rape case: उन्नाव दुष्कर्म कांड में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई की उम्मीदों पर सुप्रीम कोर्ट ने पानी फेर दिया है। सोमवार को शीर्ष अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक (Stay) लगा दी, जिसमें सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित कर उसे जमानत दी गई थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब यह स्पष्ट है कि सेंगर किसी भी सूरत में जेल से बाहर नहीं आ सकेगा।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने शेयर किया पीएम मोदी के साथ फोटो राहुल गांधी ने ली चुटकी, बोले- आप बदमाशी कर गए

सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख और CBI की दलील

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने CBI की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और इसमें कानून के महत्वपूर्ण सवाल शामिल हैं। CBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि पीड़िता नाबालिग थी और सेंगर ने अपने सार्वजनिक पद (विधायक) का दुरुपयोग किया, जो इसे एक 'जघन्य' अपराध बनाता है। कोर्ट ने सेंगर को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें- India barrier-free tolling 2026: अब बिना रुके होंगे देश के सभी टोल प्लाजा, नहीं मिलेंगी लंबी लाइनें, 2026 में शुरु हो जाएगा ये नया सिस्टम

पीड़िता के वकील ने दी प्रतिक्रिया

पीड़िता के वकील हेमंत कुमार मौर्य ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का तहे दिल से स्वागत किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा "मैं आज सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूँ। पीड़िता और उसका परिवार इस फैसले के लिए आभारी है। अदालत ने साफ कर दिया है कि आरोपी को किसी भी स्थिति में जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लग चुकी है और अब न्याय की जीत हुई है।"

ये भी पढें- Unnao rape case के आरोपी कुलदीप सेंगर को लगा तगड़ा झटका, SC ने HC के जमानत आदेश पर लगाई रोक

कांग्रेस की मांग

कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने भी इस फैसले पर खुशी जताई और न्यायपालिका में विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कानून और भी सख्त होने चाहिए। उन्होंने मांग की कि कुलदीप सेंगर जैसे अपराधियों को 'मौत की सजा' मिलनी चाहिए ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News