2 सगे भाइयों ने अपने माता-पिता की कर दी हत्या, फिर खुद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान... सामने आई बड़ी वजह
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 01:05 AM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि परिवार के दो सगे भाइयों ने पहले अपने ही माता-पिता की हत्या की और इसके बाद खुद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाली घटना नांदेड़ जिले की मुदखेड तहसील के ज्वाला मुरहर गांव की है। शनिवार को सामने आए इस मामले में पहले घर के अंदर माता-पिता की लाशें मिलीं और कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक पर उनके बेटों के शव बरामद हुए। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
मृत माता-पिता की पहचान रमेश सोनाजी लखे (51) और उनकी पत्नी राधाबाई लखे (45) के रूप में हुई है। वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद आत्महत्या करने वाले बेटों की पहचान उमेश (25) और बजरंग (23) के तौर पर हुई है।
कहां मिले शव?
पुलिस ने बताया कि माता-पिता के शव उनके ही घर में एक पलंग पर मिले, जबकि दोनों बेटों के शव गांव से कुछ दूरी पर मुगत रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर पाए गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि माता-पिता की मौत गला घोंटने से हुई है।
क्यों उठाया इतना खौफनाक कदम?
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक पिता लकवे से पीड़ित थे, जिसके चलते परिवार पर इलाज और रोजमर्रा के खर्च का भारी बोझ था। माना जा रहा है कि इसी तनाव में आकर दोनों बेटों ने पहले माता-पिता की हत्या की और फिर खुद भी जान दे दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब माता-पिता घर में सो रहे थे, उसी दौरान बेटों ने उनका गला घोंट दिया और बाद में रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है।
इलाके में पसरा मातम
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही घर से चार अर्थियां उठने से लोग स्तब्ध हैं और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सभी कड़ियां पूरी तरह स्पष्ट हो पाएंगी।
