PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: दिवाली से पहले EPFO 3.0 से मिलेंगे ये बड़े फायदे, जानें क्या है योजना
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिवाली से पहले, देश के लगभग 8 करोड़ कर्मचारियों को सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। EPFO अपने 'EPFO 3.0 इनिशिएटिव' के तहत कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है।
पेंशन और PF निकासी में होंगे बड़े बदलाव
रिपोर्ट्स के अनुसार, EPFO का केंद्रीय न्यासी बोर्ड (Central Board of Trustees) अगले महीने होने वाली अपनी बैठक में दो अहम प्रस्तावों पर विचार कर सकता है:
पेंशन में बढ़ोतरी: न्यूनतम पेंशन को ₹1,000 से बढ़ाकर ₹1,500 से ₹2,500 प्रति माह करने का प्रस्ताव है। यह लंबे समय से ट्रेड यूनियनों की मांग रही है।
आसान PF निकासी: सदस्यों को ATM और UPI के जरिए भी PF की आंशिक निकासी करने की सुविधा दी जा सकती है। वर्तमान में, निकासी की प्रक्रिया में 2-3 दिन लगते हैं, लेकिन इस नई सुविधा से यह प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: तेज रफ्तार कार ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 युवक की हुई मौत, कई गंभीर रुप से घायल
कब होगी बैठक?
श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में यह बैठक 10-11 अक्टूबर को हो सकती है। सरकार का मकसद दिवाली से पहले ये लाभ देकर कर्मचारियों को खुश करना और बाजार में खपत को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में देसी टेक्नोलॉजी का चमत्कार! WhatsApp को छोड़ स्वदेशी 'संभव' फोन का इस्तेमाल करके आतंकवादियों का किया सफाया
क्यों है विरोध?
हालांकि, PF से आसान निकासी के प्रस्ताव का कुछ ट्रेड यूनियनों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है। उनका तर्क है कि PF रिटायरमेंट के लिए बचत है और अगर इसे आसानी से निकालने की अनुमति दी गई, तो बचत का मुख्य उद्देश्य ही खत्म हो जाएगा। फिर भी, अगर ये प्रस्ताव पास हो जाते हैं, तो करोड़ों कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ा फायदा होगा। यह कदम EPFO के अपने सदस्यों के लिए बैंकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य का हिस्सा है, ताकि प्रक्रिया को और अधिक कुशल और सुलभ बनाया जा सके।