HDFC vs ICICI vs SBI: FD में निवेश से पहले जान लें बड़े बैंकों की क्या हैं ब्याज दरें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:15 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय निवेशकों के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे भरोसेमंद निवेश विकल्प माना जाता है। सुरक्षित रिटर्न और पूंजी की सुरक्षा के कारण बैंक एफडी निवेशकों की पहली पसंद रहती है। यदि आप भी एफडी में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना बेहद ज़रूरी है।
इसी बीच, RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज (3 दिसंबर) से शुरू हो रही है। इस बैठक में रेपो रेट को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा, जिसका सीधा असर बैंकों की एफडी ब्याज दरों पर पड़ेगा। ऐसे में निवेश से पहले मौजूदा ब्याज दरों की जानकारी रखना फायदेमंद रहेगा।
यह भी पढ़ें: Credit Card New Rules: क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खबर, RBI के नए फैसले से ग्राहकों को मिलेगी राहत
1. SBI में FD की ब्याज दरें
देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI अपनी एफडी पर अवधि के अनुसार ब्याज देती है:
- 1 साल की एफडी: 6.25%
- 2 साल की एफडी: 6.45%
- 3 और 4 साल की एफडी: 6.30%
- 5 साल की एफडी: 6.05%
2. ICICI बैंक में FD ब्याज दरें
निजी सेक्टर की प्रमुख बैंक ICICI Bank की वर्तमान ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
- 1 साल की एफडी: 6.25%
- 2 साल की एफडी: 6.40%
- 3, 4 और 5 साल की एफडी: 6.60%
यह भी पढ़ें: सरकार बेच रही Bank of Maharashtra में 5% हिस्सेदारी, जानें कितनी होगी कमाई?
3. HDFC बैंक में FD ब्याज दरें
HDFC Bank भी विभिन्न अवधियों पर आकर्षक ब्याज दे रहा है:
- 1 साल की एफडी: 6.25%
- 2–3 साल की एफडी: 6.45%
- 4–5 साल की एफडी: 6.40%
