मशहूर Kulhad Pizza कपल को लेकर आई बड़ी खबर, फैंस को लगा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 06:07 PM (IST)

नैशनल डैस्क : सोशल मीडिया पर मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट फिलहाल बंद नजर आ रहा है। अपनी वीडियो और आए दिन नई-नई तस्वीरों के साथ चर्चा में आने वाले सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर फिलहाल सोशल मीडिया से गायब नजर आ रहे हैं। उनका सहज अरोड़ा नाम का अकाउंट जब सर्च किया जा रहा है तो वह बंद दिख रहा। यह उनके फैंस के लिए एक झटका है जो आए दिन उनकी तस्वीरों पर रिल्स पर अपनी प्रतिक्रिया देने में उत्सुक रहते थे। उनके इंस्टाग्राम पर फोलोअर्स की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा थी।

तलाक की चल रही खबरें
फिलहाल सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत के बीच तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैली हुई हैं। इसका कारण यह है कि सहज अरोड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी पत्नी का नाम था, जिसे अब हटा दिया गया है, और गुरप्रीत के अकाउंट से भी सहज का नाम हटा दिया गया है। हालांकि, दोनों ने इस बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

PunjabKesariहाल ही में, गुरप्रीत कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था, जिसकी जानकारी कपल ने साझा की थी, लेकिन बाद में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया था। सहज अरोड़ा और गुरप्रीत की निजी जिंदगी पहले भी विवादों में रही है। एक बार उन्होंने एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की थी, जिसके बाद जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। हालांकि, दोनों को थाने में जमानत मिल गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News