EPFO की बड़ी घोषणा, अब 5 लाख तक PF एडवांस ले सकेंगे कर्मचारी... जानिए पूरी डिटेल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 24, 2025 - 07:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ खाताधारकों के लिए एक बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। अब PF सदस्य किसी भी आपात स्थिति में ऑटोमैटिक प्रोसेस के जरिए 5 लाख रुपए तक निकाल सकेंगे। पहले यह सीमा 1 लाख रुपए तक थी। अब इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है।
यह घोषणा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने की। उन्होंने कहा कि इस फैसले से श्रमिकों को जरूरत के वक्त बिना किसी देरी के आर्थिक सहायता मिल सकेगी। अब एडवांस क्लेम के लिए मैन्युअल वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे प्रक्रिया तेज और पारदर्शी बनेगी।
- मेडिकल और अन्य आपात स्थितियों में मिलेगा लाभ
मेडिकल इमरजेंसी, घर के नवीनीकरण, या अन्य जरूरी खर्चों के लिए पीएफ खाताधारक अब ऑनलाइन मोड में ही 5 लाख रुपए तक की राशि क्लेम कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस राशि को मंजूर कराने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
- COVID के समय शुरू हुई थी सुविधा
कोरोना काल में EPFO ने तत्काल सहायता के लिए ऑटो सेटलमेंट की सुविधा शुरू की थी। पहले यह केवल 1 लाख रुपए तक की राशि के लिए थी। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर स्थायी सुविधा बना दिया है।
- ऑनलाइन प्रोसेस से मिलेगी त्वरित सहायता
यह सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस के तहत है। दावा स्वीकृत होने के बाद राशि कुछ ही दिनों में सीधे खाताधारक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। इससे लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।