बड़ा हादसा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा मार्केट में भीषण आग लगने से 800-1000 दुकानें जलकर खाक

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 08:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल के हावड़ा मार्केट में भीषण आग लगने से करीब 800-1000 दुकानें जलकर खाक हो गई. मार्केट में 5000 से ज्यादा दुकानें हैं। हावड़ा में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें सैंकड़ों से ज्यादा दुकानें जल गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
 

घटना के बारे में डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने कहा, "जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हावड़ा मुख्यालय से तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हम आग बुझाने का काम कर रहे हैं। हालांकि पानी की थोड़ी समस्या है।" स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि आग से सैकड़ों दुकानों को नुकसान हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि इस जगह पर कई दुकानें स्थित हैं. आग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

 

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आग सुनियोजित तरीके से लगाई गई है. वे कह रहे हैं कि सालों से दुकान पर मालिकाना हक का मामला चल रहा है. पुलिस, टीएमसी नेता-मंत्री हफ्ता वसूलते हैं. एक दुकानदार ने बताया कि मार्केट में कम से कम एक हजार दुकानें जलकर खाक हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News