इस शहर के होटल में भीषण आग का तांडव, 14 जिंदगियां खाक, धुएं से घुटा दम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ इलाके के पास स्थित एक होटल में अचानक भीषण आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य लोगों के झुलसने की खबर है। आग लगने के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा।

पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल होटल में राहत और बचाव कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आग मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे ऋतुराज होटल में लगी थी। बचाव दल ने होटल से 14 शव बरामद किए हैं जबकि कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में भी सफलता मिली है।

 

 

 

शॉर्ट सर्किट बना कारण 

पुलिस फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है लेकिन पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।

बीजेपी ने मांगा तत्काल एक्शन

इस दुखद हादसे पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए फायर सेफ्टी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News