Kolkata: आधी रात मची चीखें, और अफरा-तफरी, होटल में लगी भीषण आग, अब तक 14 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 07:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता के बड़े बाजार इलाके की एक रात चीखों, आग और अफरा-तफरी में तब्दील हो गई, जब रितुराज होटल में भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य को समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया। मंगलवार रात करीब 8:15 बजे घटी इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

क्या हुआ हादसे की रात?
होटल में अचानक उठे धुएं के गुबार ने कुछ ही मिनटों में पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। दम घुटने और आग की चपेट से बचने के लिए कई लोगों ने जान जोखिम में डालते हुए खिड़कियों और छत से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी तेज़ थी कि होटल से लगातार धुएं और चीखें सुनाई दे रही थीं।

फायर ब्रिगेड ने दिखाया दमखम
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी तत्परता दिखाई, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी।

पुलिस कमिश्नर का बयान
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग कैसे लगी, इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

सियासत भी गर्म
घटना के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह की घटनाओं से साबित होता है कि सुरक्षा प्रबंधन में भारी चूक हुई है। वहीं कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News