भूटान के PM ने राहुल गांधी से की मुलाकात, संबंधों की मजबूती पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत यात्रा पर आए भूटान के प्रधानमंत्री दाशो छेरिंग  तोबगे ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। राहुल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 


राहुल ने ट्वीट कर कहा कि भूटान के प्रधानमंत्री के साथ आज मेरी मुलाकात हुई। हमने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे  तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। 

बता दें कि भारत और भूटान के बीच गहरी दोस्ती और सहयोग के रिश्ते हैं। टोबगे की इस यात्रा से भारत और भूटान, दोनों पक्षों को पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा करने और साझा समस्याओं पर साथ काम करने के अवसर प्रदान मिलेंगे। इससे पहले टोबगे ने निवेशकों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुवाहाटी का दौरा किया था जिस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News