भारत की स्टैंडबाय क्रेडिट सुविधा और 200 मि. मुद्रा स्वैप से इंप्रैस हुआ भूटान, जमकर की तारीफ
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 01:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत की स्टैंडबाय क्रेडिट सुविधा और 200 मि. मुद्रा स्वैप से भूटान बहुत इंप्रैस है । भूटान ने कम ब्याज दर पर कर्ज देने, स्टैंडबाय क्रेडिट सुविधा देने और 200 मिलियन अतिरिक्त मुद्रा स्वैप के समर्थन प्रदान करने के लिए भारत की सराहना की है। मुद्रा स्वैप का मतलब आपसी मुद्राओं का आदान-प्रदान करना। भूटान और भारत की तरफ से संयुक्त रूप से इसको लेकर बयान जारी किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत पांच साल की अवधि के लिए अतिरिक्त स्टैंडबाय क्रेडिट सुविधा (SCF) का विस्तार करने के भूटान के अनुरोध पर सकारात्मक रूप से विचार करने पर भी सहमत हुआ। भूटान ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत परियोजनाओं की सुचारू और निर्बाध प्रगति सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार (GOI) से धन के समय पर प्रवाह पर संतोष व्यक्त किया, जिसमें भूटान को भारत की प्रतिबद्ध योजना सहायता का लगभग 90 प्रतिशत पहले ही जारी किया जा चुका है।
इसके अलावा भूटान के आग्रह पर भारत उससे खरीदी जाने वाली पनबिजली की ज्यादा कीमत भी देने को तैयार हो गया है। भारत जो पनबिजली खरीदता है उसकी भूटान की इकोनोमी में बहुत ही अहम भूमिका है। भूटान की एक और पनबिजली परियोजना से भी भारत बिजली खरीदने को तैयार हो गया है।