भगवा रैली और भीम सेना के प्रदर्शन में दिखा एक ही शख्स, तस्वीरें हुई वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली: एससी/एसटी एक्ट फैसले के विरोध में देश भर में जारी हंगामे के दौरान कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और साथ ही पूरे देश के 12 राज्यों में हिंसक घटनाएं भड़की। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक ही शख्स करणी सेना और भीम आंदोलन दोनों में दिखाई दे रहा है। एक तस्वीर में वो सिर पर केसरिया रंग का पट्टा बांधे हुए है तो दूसरी तस्वीर जो दलित हिंसा की सामने आई है उसमें वो नीले रंग का पट्टा बांधे हुए है। 

तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर 
एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि ये शख्स करणी सेना प्रदर्शन के दौरान राजपूत था और अब भीम आंदोलन में ये दलित बनकर प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह लड़का कहां का है और कहां से आया है। लेकिन दोनों तस्वीरों को मिलाया जाए तो ये एक ही लड़का दोनों जगह के प्रदर्शन करता दिख रहा है। 
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को तेजी से शेयर किया जा रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News