Lockdown का उल्लंघन करने वाले हो जाए सावधान, पुलिस ने बीच सड़क पर लिख डाली यह ''चेतावनी''

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर सरेआम घूम रहे ।

PunjabKesari

पुलिस की तरफ से सख्त से सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं तांकि लोग घरों से बाहर ना निकले। वहीं बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के बीच एक खास मैसेज के जरिए लोगों को घर से बाहर निकलने पर चेतावनी दी है। पुलिस ने शहर के नगेनाहल्ली इलाके में क्षेत्रीय भाषा में लिखा है, 'अगर तुम सड़क पर आओगे, तो मैं तुम्हारे घर आ जाऊंगा। उक्त मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
PunjabKesari

अब तक कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोना ने हजारों लोगों की जान ले ली है वहीं भारत में भी यह महामारी तेजी से फैलती जा रही है। भारत में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 1975 मामले आ चुके हैं। कुल 51 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अब तक 50 ने कोरोना से जान गंवाई है। वहीं इस बीमारी से 144 लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 3-4 दिनों से देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News