देवता पति निकला राक्षस! गर्भवती पत्नी को मारकर शव के पास पीता रहा शराब और खाता रहा अंडे की भुर्जी, फिर जब बदबू...
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक ऐसा दिल दहला देने वाला और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने सबको स्तब्ध कर दिया है। यहां एक 20 साल के पति पर अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। हत्या के बाद उसने शव के सामने बैठकर खाना खाया, शराब पी और सो गया। दो दिन बाद जब शव से बदबू आने लगी तब मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेम विवाह, फिर झगड़े और खूनी अंत
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिवम सहाने (20) और सुमन (22) का है। छह महीने पहले दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर भागकर शादी की थी और बेंगलुरु आ गए थे। यहां वे दो कमरों के किराए के मकान में रहते थे। शिवम पेशे से पेंटर था। शादी के तीन महीने बाद ही सुमन गर्भवती हो गई थी।
हालांकि गर्भवती होने के बावजूद दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन बहस और झगड़े होते रहते थे। रिपोर्ट के मुताबिक शिवम को शक था कि सुमन का किसी और से अवैध संबंध चल रहा है। बेवफाई के इसी शक में शिवम छोटी-छोटी बातों पर सुमन से झगड़ा करता था।
हत्या का तरीका: मारपीट और फिर लाश के सामने सामान्य व्यवहार
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात को शिवम और सुमन के बीच फिर से झगड़ा हुआ और शिवम ने सुमन के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद दोनों अलग-अलग कमरों में सो गए। बताया जा रहा है कि उसी रात बेडरूम में सो रही सुमन की मौत हो गई। हालांकि उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे लेकिन पुलिस को संदेह है कि नाक से खून आना किसी जोरदार थप्पड़ की वजह से हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Toothpaste Veg or Non Veg: जिस टूथपेस्ट से रोज चमकाते दांत, क्या वो नॉनवेज है? हैरान कर देगी यह जानकारी
मंगलवार की सुबह शिवम ने सुमन को जगाने की कोशिश की लेकिन जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो शिवम ने खाना बनाया, खाया और काम पर चला गया। रात में वापस आकर भी शिवम ने फिर से शराब पी और खाना खाया जबकि सुमन का शव उसी बेडरूम में पड़ा था।
बुधवार की सुबह शिवम ने एक बार फिर से सुमन को जगाने की कोशिश की और तब उसे पता चला कि सुमन की जान जा चुकी है। अधिकारियों को सूचित करने के बजाय उसने अंडे की भुर्जी बनाई और लाश के पास बैठकर शराब पीते हुए खाया।
शव ठिकाने लगाने की कोशिश और गिरफ्तारी
इसके बाद शिवम ने शव को ठिकाने लगाने की सोची लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने यह विचार छोड़ दिया। बुधवार की सुबह वह घर से भाग गया।
दो दिन बाद जब घर से तेज बदबू आने लगी तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। हनूर पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी शिवम सहाने को गिरफ्तार कर लिया।
एक अधिकारी ने बताया, "महिला की मौत तीन दिन पहले होने का शक है। शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे। हालांकि नाक से खून आना किसी जोरदार थप्पड़ की वजह से हो सकता है।" शिवम के खिलाफ बीएनएस 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।