Post Office Scheme: इस शानदार स्कीम में अपनी पत्नी के साथ मिलकर खुलवाएं खाता, हर महीने मिलेगें 9,250 रुपये

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) उन निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आई है, जो नियमित मासिक आय चाहते हैं। इस योजना में एकमुश्त निवेश करने पर हर महीने तय ब्याज सीधे बैंक खाते में जमा किया जाता है। फिलहाल इस स्कीम पर 7.4 फीसदी की वार्षिक ब्याज दर मिल रही है, जिससे निवेशकों को सुरक्षित और स्थिर आमदनी का साधन मिलता है।

MIS योजना के तहत निवेशक को केवल एक बार निवेश करना होता है और उसके बाद हर महीने ब्याज की राशि स्वतः खाते में ट्रांसफर हो जाती है। यदि कोई व्यक्ति अपनी पत्नी या परिवार के अन्य सदस्य के साथ जॉइंट अकाउंट खोलता है, तो उसे अधिकतम 9,250 रुपये तक की मासिक आय मिल सकती है।

ब्याज दर और निवेश सीमा

डाकघर की इस योजना में वर्तमान में 7.4 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जबकि जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश की अनुमति है। जॉइंट अकाउंट में तीन सदस्य तक शामिल हो सकते हैं।

पत्नी के साथ निवेश का फायदा

अगर निवेशक अपनी पत्नी के साथ मिलकर 15 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे हर महीने 9,250 रुपये का निश्चित ब्याज मिलेगा। इस योजना की अवधि 5 साल है और मैच्योरिटी पर निवेश की गई पूरी रकम वापस कर दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News