रैपर हुमैरा और एमसी रा ने गाने में पेश की बदलते कश्मीर की तस्वीर, भारत सरकार ने पोस्ट शेयर कर की तारीफ

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क. कश्मीर स्थित रैप जोड़ी हुमैरा और एमसी रा एक नया रैप गीत 'बदलता कश्मीर' लेकर आए हैं, जो अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर घाटी में सकारात्मक बदलाव का जश्न मनाता है।

PunjabKesari
गाने के बारे में बात करते हुए रैपर एमसी रा ने कहा- ''इस गाने में कश्मीर में जो भी विकास हो रहा है उसे समझाने की कोशिश की गई है। श्रीनगर के हालात और यहां जो विकास हो रहा है। जी20 सफल हुआ या स्मार्ट सिटी बनी। वो थे मेरी प्रेरणा। हिप हॉप कलाकार अपने परिवेश को देखकर गाने बनाते हैं। मैं श्रीनगर से शोपियां तक यात्रा करता था और इस बीच मैंने जो भी विकास देखा, मैंने कश्मीर पर एक रैप बनाने के बारे में सोचा।''

PunjabKesari
भारत सरकार ने भी अपने आधिकारिक पेज पर गाना कर लिखा- "कश्मीर के युवाओं ने बात की है, वह भी एक ऊर्जावान रैप गीत के माध्यम से! उस गीत को सुनें जो #नया कश्मीर के उद्भव को दर्शाता है।" गीत में कश्मीर में जी20 बैठक, अमरनाथ यात्रा और डिजिटल इंडिया के विकास जैसी प्रमुख घटनाओं का भी जिक्र किया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by MyGov, Government of India (@mygovindia)

गाने के लिए हुमैरा के साथ अपने सहयोग के बारे में बात करते हुए एमसी रा ने कहा- "जब मैं यह गाना लिख रहा था, तो मेरे दिमाग में आया कि इस गाने में एक महिला कलाकार होनी चाहिए क्योंकि अब मैंने जो सबसे बड़ा अंतर देखा है वह यह है कि पहले लड़कियां थीं। उनके कपड़ों से, या वे उन्हें एक साथ कैसे रखते हैं, इस आधार पर आंका जाता है, लेकिन अब वह बात नहीं रह गई है। इसलिए मैंने एक महिला रैपर को अपने साथ रखने के बारे में सोचा।''


भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी गाने की प्रशंसा की और अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- "इस कश्मीरी कलाकार ने प्रो-लेवल रैपिंग का प्रदर्शन किया- बहुत बढ़िया #जम्मूएंडकश्मीर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News