टीएमसी नेता रहमान के बिगड़े बोल, कहा- जिसका नमक खाते हैं उससे दगा नहीं करते

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। इसी क्रम में बीते मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता हमिदुल रहमान ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जिसका नमक खाते हैं, उससे दगाबाजी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद उन सभी से मिलूंगा, जिन्होंने धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि बेईमान लोगों को किसी भी हालत में नहीं बख्शेंगे और बंगाल की जनता किसी भी हालत में ममता दीदी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई नेताओं ने टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। इसमें ममता के कई करीबी नेता भी शामिल हैं। शुभेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया और कई अन्य नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News