राम मंदिर के आलोचकों पर भड़के रामदेव, कहा- अयोध्या देखकर कई लोगों को लगेगी मिर्ची, उनके लिए बनाऊंगा दवा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने अयोध्या में भूमि पूजन पर सियासत करने वालों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग अयोध्या को लेकर जो उल्टी-पुल्टी बातें कर रहे हैं, उन्हें मिर्ची भी लग रही है। ऐसे लोगों के खाने के लिए मैं दवाइयां भी बनाऊंगा, जैसे कोरोनिल बनाई है। भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा राम इसलिए नहीं पूजे जाते कि वे अयोध्या के राजा थे, बल्कि इसलिए पूजे जाते हैं कि उन्होंने वनवास लिया, रावण का संहार किया, उन्होंने एक पति, पुत्र और राजा का धर्म निभाया। उन्होंने कहा कि जो आलोचक हैं वह भी कोरोनिल खा रहे हैं। मैंने कहा खा लो, तभी जिंदा रहोगे।

PunjabKesari

 रामदेव ने कहा है कि राम का भव्य मंदिर बन रहा है और हमारी प्रार्थना है कि राम राज्य भी आए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का एक सपना पूरा हो रहा है तो काशी विश्वनाथ का भी और मथुरा-वृंदवान का भी सारे सपने पूरे होंगे। रामदेव ने पूरा भरोसा जताया है कि राम मंदिर दुनिया का सबसे दिव्य और श्रेष्ठ मंदिर होगा। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि श्रेष्ठ मंदिर बनने के साथ ही राम और सीता जैसा चरित्र इस राष्ट्र का होगा। क्योंकि भगवान राम सिर्फ एक इंसान ही नहीं थे। बल्कि वे हमारी संस्कृति हैं। भगवान राम हमारे आध्यात्म है। हमारी परंपरा और हमारे जीवन की मर्यादा है।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी अयोध्या
आपको बतां दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया। भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया। कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया। इससे पहले, लखनऊ से मोदी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन से पहले मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News