राम भक्तों के लिए खुशखबरी, दिसंबर 2024 तक पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर का पूरा निर्माण को लेकर लोगों के बीच काफी बेसब्री है। इसी बीच ऐलान कर दिया गया है कि दिसंबर अंत तक इसे पूरा बना लिया जाएगा। गर्भगृह का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। बाकी हिस्सों में काम तेज़ी से किया जा रहा है।

PunjabKesari

मंदिर के बाकी बचे हिस्सों का काम तेजी से चल रहा है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृर्पेंद्र मिश्र ने रामनवमी मेले की तैयारी बैठक में बताया कि मंदिर निर्माण के लिए पत्थर की आवश्यकता होगी। ये पत्थर तराशे जा रहे हैं। दिसंबर 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूरा होगा, जबकि मंदिर जनवरी 2025 से पूरा मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए उपलब्ध होगा। 

इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा पहले ही उन अफवाहों को खारिज कर दिया गया है, जिसमें रामनवमी के बाद मंदिर के पूर्ण होने तक मंदिर को साधारण भक्तों के लिए बंद कर दिया जाएगा। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद ही इसे खोला जाएगा। भक्त आम दिनों की तरह ही दर्शन जारी रख सकेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News